
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बटवाही स्थित फुठा मुड़ा तालाब में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
तालाब किनारे मिली महिला की चप्पल और पास में मिली साइकिल
ग्राम बटवाही के फुठा मुड़ा तालाब में ग्रामीणों ने जब एक महिला का शव पानी में तैरते देखा, तो उन्होंने तुरंत रघुनाथपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो तालाब किनारे महिला की चप्पल और कुछ दूरी पर उसकी साइकिल पाई गई, जिससे संदेह और गहराता गया।
पहचान हुई अनारपति के रूप में, पति से विवाद के कारण मायके में रह रही थी
मृत महिला की पहचान अनारपति (25 वर्ष) के रूप में हुई, जिसकी शादी वर्ष 2018 में सीतापुर के जामकानी गांव में हुई थी। शादी के बाद उसके जुड़वा बच्चे एक बेटा और एक बेटी हुए। परंतु शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा, जिससे परेशान होकर अनारपति ससुराल छोड़कर मायके सिकिलमा में रहने लगी थी। वह मजदूरी कर परिवार का सहारा बनी हुई थी।
घटना वाले दिन घर से रहस्यमयी ढंग से हुई गायब
मृतका के परिजनों के अनुसार, 2 अप्रैल को अनारपति काम पर नहीं गई थी। माता-पिता दोनों काम पर निकल गए थे, जबकि अनारपति घर में ही थी। दोपहर करीब 11 से 12 बजे जब परिजन लौटे, तो वह घर पर नहीं मिली। शुरुआत में उन्होंने सोचा कि वह पड़ोस में होगी, लेकिन देर रात तक भी घर न लौटने पर चिंता बढ़ी और उन्होंने रिश्तेदारों व आसपास के गांवों में खोजबीन शुरू की।
मौत का कारण डूबना, पुलिस कर रही जांच
काफी तलाश के बाद 3 अप्रैल को बटवाही के तालाब में अनारपति का शव मिला। रघुनाथपुर पुलिस और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की गई। शव पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मौत तालाब में डूबने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर ACB का डबल एक्शन, दो पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार; करतूतें उजागर