
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमनाका थाना क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त में आया अंतर्राज्यीय तस्कर थाना परिसर से फरार हो गया। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। मामले में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजाब के दो तस्करों अमृतपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह और धर्मेन्द्र सिंह पिता पूरन सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से 12.69 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की गई थी। इन्हें अपराध क्रमांक 118/25, धारा 21(बी) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अमनाका थाना लाया गया था।
थाने से भाग निकला अमृतपाल सिंह
गिरफ्तारी के बाद दोनों तस्करों को थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था, लेकिन इस दौरान आरोपी अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई।
चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
आरोपी की फरारी को लेकर पुलिस महकमे में गंभीर लापरवाही मानी गई। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अमनाका में पदस्थ 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम निम्नलिखित हैं:
प्रधान आरक्षक मेलाराम प्रधान (क्रमांक 555)
प्रधान आरक्षक (मोहर्रिर) प्रमोद पटेल (क्रमांक 1637)
आरक्षक (मददगार) रिजवी डहरिया (क्रमांक 2628)
आरक्षक सचिन मंगेशकर (क्रमांक 846)
फरार आरोपी की तलाश जारी
फिलहाल आरोपी अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और विशेष टीमों को रवाना किया गया है। मामले की जांच तेज कर दी गई है, और पुलिस अभिरक्षा में हुई इस बड़ी चूक को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।