
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बाइक चोरी के बाद अब चोरों ने ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से आमजन भय और असुरक्षा की भावना से घिर गए हैं। “चोर चुस्त, पुलिस सुस्त” की कहावत यहां चरितार्थ होती दिख रही है।
ताजा मामला मैनपाट थाना क्षेत्र के ग्राम कमलेश्वरपुर का है, जहां बरकत खान के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर बीती रात अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। आश्चर्यजनक बात यह रही कि जिस स्थान से ट्रैक्टर चोरी हुआ, वह एक घनी आबादी वाला इलाका है और मुख्य सड़क से सटा हुआ है। इसके बावजूद चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस की रात्रिगश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरों ने कमलेश्वरपुर बस स्टैंड के पास से ट्रैक्टर चुराकर अंबिकापुर की ओर फरार होने की सूचना है। इस वारदात से यह प्रतीत होता है कि चोरों को पुलिस की कमजोर गश्त व्यवस्था की पूरी जानकारी थी और उन्होंने उसी का फायदा उठाया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि रात्रि गश्त प्रभावी होती, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है, लेकिन घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम जरूरी
ट्रैक्टर जैसी भारी वाहन की चोरी यह दर्शाता है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे अब किसी भी चीज को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। जरूरत है कि पुलिस सतर्कता बढ़ाए और ग्रामीण इलाकों में सक्रिय गश्त सुनिश्चित करे, ताकि जनता की सुरक्षा बहाल हो सके।