
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माता कर्मा चौक में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक युवक ने पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक के घर में घुसकर जमकर गाली-गलौज, तोड़फोड़ और चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
पहले रात में मचाया बवाल, पुलिस ने डांटकर भगाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौटकर रात को घर पर आराम कर रही थी, उसी दौरान ग्राम तिलसिंवा निवासी बीरू सिंह नामक युवक घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा और मकान की सीमेंट सीट को तोड़ डाला। महिला आरक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवक को फटकार लगाकर वहां से भगा दिया।
सुबह बच्चे को धमकाकर घुसा घर में, 20,000 नकद और लैपटॉप ले उड़ा
हंगामे के अगले ही दिन सुबह महिला पुलिसकर्मी के घर में सो रहे बच्चे को डराकर आरोपी फिर से वहां पहुंचा और घर के भीतर दाखिल हो गया। आरोपी ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब 20,000 रुपए नगद और एक लैपटॉप चोरी कर लिया। चोरी के दौरान लापरवाही में उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को शक है कि चोरी की इस वारदात में भी बीरू सिंह ही शामिल है।
वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस, आरोपी की तलाश जारी
महिला पुलिसकर्मी ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि बीती रात और सुबह की दोनों घटनाओं में एक ही युवक शामिल है, जो लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।