
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिले के लटोरी स्थित यू.वी. संस्कार महाविद्यालय ने एनएसएस इकाई के सहयोग से प्रभात फेरी और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण को ओजस्वी बना दिया।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास, तिरंगे के अर्थ, और उससे जुड़ी मर्यादाओं व आचार संहिता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा ने न केवल राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल किया, बल्कि युवाओं में देशभक्ति के जज़्बे को भी नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया।