
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। उमा विंध्यवासिनी संस्कार महाविद्यालय, लटोरी में 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्साह और जागरूकता का अनूठा संगम देखने को मिला। कॉलेज परिसर में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने जहां छात्रों में जोश भर दिया, वहीं नशा मुक्ति पर उद्बोधन ने उन्हें जीवन के प्रति नई सोच से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग के प्राध्यापक चंद्रशेखर यादव ने किया, जबकि महाविद्यालय की प्राचार्य शिल्पी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने अपनी फुर्ती और रणनीति का शानदार प्रदर्शन कर माहौल को रोमांच से भर दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले लटोरी चौकी प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को नशीली दवाओं से दूरी बनाए रखने और सकारात्मक, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य शिल्पी श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों की रचनात्मकता और ऊर्जा को दिशा देते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित भी करते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज समिति के सचिव प्रखर श्रीवास्तव, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।