
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। यू.वी. संस्कार महाविद्यालय लटोरी में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज आरोहण के साथ हुई, जिसे कॉलेज की प्राचार्य शिल्पी श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि रिटायर्ड मिडिल स्कूल शिक्षक नागदेव ने संपन्न किया।
ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत, भाषण और नृत्य के माध्यम से छात्रों ने देशभक्ति की भावना को जीवंत किया।

इस अवसर पर प्राचार्य शिल्पी श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न मनाने का दिन नहीं, बल्कि उन शहीदों को याद करने और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की शपथ लेने का अवसर है। वहीं, मुख्य अतिथि नागदेव ने भी स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अध्यापकगण उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे उत्साह एवं देशभक्ति के जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।