
सूरजपुर। यू वी संस्कार कॉलेज लटोरी में 6 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल शिल्पी श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की वह शक्ति हैं, जो न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन जीने की दिशा भी दिखाते हैं। कॉलेज के सचिव प्रखर श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षक के महत्व और उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया।
छात्रों ने अपने आदर्श शिक्षकों का मंच पर सम्मान कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि शिक्षक दिवस सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि जिम्मेदारी और प्रेरणा का प्रतीक है।
समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।