
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात भखारा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक एक्सीडेंट ने एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख दिया। रायपुर-धमतरी पुराने मार्ग पर गुजरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दरगाहन निवासी 19 वर्षीय बलराज पटेल और 30 वर्षीय पोखन यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव लगातार बना रहता है और अक्सर हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं हो पाया है।
सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर सुरक्षा नियमों का पालन किया गया होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी। पुलिस और ट्रैफिक विभाग समय-समय पर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं, लेकिन लोग अक्सर इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। धमतरी का यह हादसा एक बार फिर सबके लिए सबक छोड़ गया है कि सड़क पर लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।