
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड अनुशासन और जागरूकता का अनूठा संदेश लेकर सामने आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने परेड की सलामी ली और पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल को न केवल अनुशासन में रहने बल्कि जनता तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुँचाने का भी आह्वान किया।


परेड के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टर्नआउट जांच की। बेहतरीन वेशभूषा में नजर आए 31 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर पुलिस बैंड की मधुर धुन ने माहौल को और गरिमामय बना दिया। वहीं, डॉग हैंडलरों को पुलिस डॉग्स की खानपान व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी अग्रवाल ने वाहन शाखा, शस्त्रागार और स्टोर सेक्शन का भी जायजा लिया। उन्होंने शासकीय वाहनों की नियमित देखरेख, ड्राइवर डायरी अद्यतन रखने और हथियारों व गोला-बारूद के सुरक्षित रख-रखाव पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम के बीच एसएसपी ने पुलिस बल को आम नागरिकों तक साइबर जागरूकता का संदेश पहुँचाने पर जोर दिया। उन्होंने सरगुजा पुलिस के आधिकारिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पेज को फॉलो करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से समय-समय पर सतर्कता संबंधी पोस्ट और जागरूकता वीडियो जारी किए जाते हैं, जिन्हें नागरिकों तक पहुँचाकर कई घटनाओं को पहले ही रोका जा सकता है।

यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मियों को भी सड़कों और चौराहों पर सरगुजा पुलिस का प्रतिनिधि बनकर उपस्थित रहने की हिदायत दी गई। एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक जवान नागरिकों के बीच अनुशासन और सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित करने की पहली कड़ी हैं।

जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप दुबे सहित थाना और कार्यालय से कुल 178 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
