
सूरजपुर। अक्टूबर माह को और भी पावन बनाने जा रहा है भक्ति और आस्था से परिपूर्ण आयोजन – श्री शिव महापुराण कथा। यह दिव्य कथा आचार्य श्री विनयकान्त त्रिपाठी जी (श्रीधाम वृन्दावन) के श्रीमुख से 10 से 19 अक्टूबर 2025 तक सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत रामनगर स्थित स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न होगी।
कलश शोभायात्रा से होगा शुभारंभ
आयोजन की शुरुआत 10 अक्टूबर की सुबह 7 बजे भव्य कलश शोभायात्रा से होगी। इसके बाद प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कथा का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण भगवान शिव की लीलाओं, चरित्र और महिमा का रसपान करेंगे।
दिनवार प्रमुख कार्यक्रम
11 अक्टूबर (शनिवार) – महात्मय कथा एवं शिवलिंग पूजा
12 अक्टूबर (रविवार) – शिवनैवेध, रूद्राक्ष महिमा, नारद मोह
13 अक्टूबर (सोमवार) – कामरती चरित्र, सती चरित्र, पार्वती जन्म
14 अक्टूबर (मंगलवार) – शिव-पार्वती विवाह महोत्सव
15 अक्टूबर (बुधवार) – कार्तिकेय चरित्र एवं गणेश जन्मोत्सव
16 अक्टूबर (गुरुवार) – नंदीशंकर अवतार, हनुमान जन्मोत्सव
17 अक्टूबर (शुक्रवार) – द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव, पार्थिव शिवलिंग एवं देवी चरित्र
18 अक्टूबर (शनिवार) – धनतेरस पूजा कार्यक्रम
19 अक्टूबर (रविवार) – हवन एवं पूर्णाहुति (प्रातः 8 बजे)

भक्ति और संस्कृति का संगम
यह आयोजन राधा कृष्ण सेवा समिति एवं समस्त हिन्दू परिवार (रामनगर, रामपुर, सरस्वतीपुर, रुनियाडीह) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह कथा न केवल भक्ति का वातावरण बनाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी धार्मिक परंपराओं को संजोने का भी कार्य करेगी।
आचार्य श्री विनयकान्त त्रिपाठी जी के मधुर वचनों और शिव महापुराण के दिव्य प्रसंगों से श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे। आयोजकों ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।