अम्बिकापुर. नए साल 2026 की शुरुआत आस्था, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुई. वर्ष के पहले दिन सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित आराध्य देवी माँ महामाया मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करते हुए नए वर्ष का स्वागत किया.
नए वर्ष के अवसर पर केवल अम्बिकापुर ही नहीं, बल्कि सरगुजा संभाग समेत पूरे प्रदेश में यही नजारा देखने को मिला. ज्यादातर लोगों ने साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में दर्शन-पूजन से की. इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी लोगों की खासा भीड़ उमड़ी रही. परिवार, मित्रों और सभी वर्गों के लोग नए साल के पहले दिन को यादगार और खुशनुमा बनाने में जुटे नजर आए.
माँ महामाया मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाहर से आए नागरिकों और विदेश से पहुंचे पर्यटकों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. नए वर्ष के मौके पर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
आस्था और उत्साह के इस माहौल ने नए साल के पहले दिन को खास बना दिया, जहां लोग बीते वर्ष को पीछे छोड़ नए संकल्प और नई उम्मीदों के साथ 2026 में कदम रखते नजर आए.
