
सूरजपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल का जन्मोत्सव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में विद्यार्थियों के साथ सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच उत्साह का माहौल रहा और कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

जन्मोत्सव कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सुनील श्रीवास्तव, बाबूलाल यादव, सरपंच संगीता रोहित प्रताप सिंह, विजय यादव उपस्थित रहे। साथ ही रामनगर संकुल प्रभारी सुषमा बखला, सीमांचल त्रिपाठी, संकुल समन्वयक वीरेंद्र जायसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने बाबूलाल अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की।

इसे भी पढ़ें –
मंदिरों में दर्शन, पर्यटन स्थलों पर रौनक, सरगुजा संभाग में उल्लास के साथ नए साल का स्वागत
नए साल के जश्न में सरगुजा ने तोड़ा रिकॉर्ड, 31 दिसंबर को 93 लाख से ज्यादा की शराब बिक्री
