सूरजपुर/अनूप जायसवाल. जिले के भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खोपा के ऊपरपारा में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. राजमोहन के घर के पास क्रेडा विभाग द्वारा हैंडपंप में लगाए गए सोलर पैनल का मोटर जल जाने से गांव की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. बीते लगभग एक महीने से पानी नहीं मिलने के कारण 21 परिवार गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप बंद होने के बाद रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है. महिलाएं और बच्चे दूर-दराज के स्रोतों से किसी तरह पानी लाने को मजबूर हैं. पानी की कमी से न सिर्फ घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है.
ग्रामीणों की मांग है कि खराब सोलर मोटर को जल्द से जल्द दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि गांव के लोगों को इस गंभीर संकट से राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें –
सड़क सुरक्षा सप्ताह में भटगांव पुलिस की पहल, हेलमेट जागरूकता बाइक रैली से दिया सुरक्षा का संदेश
सूरजपुर: बच्चों के बीच मनाया गया बाबूलाल अग्रवाल का जन्मोत्सव, रामनगर स्कूल परिसर में दिखा उत्साह
नए साल के जश्न में सरगुजा ने तोड़ा रिकॉर्ड, 31 दिसंबर को 93 लाख से ज्यादा की शराब बिक्री
