सूरजपुर. जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर में बुधवार को सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने और उनकी नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 36 साइकिलों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, पालक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलेश्वरी कुर्रे रहीं. उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष बाबूलाल यादव, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, सरपंच संगीता रोहित प्रताप सिंह, प्रदीप जायसवाल, बीडीसी सकेश्वर सिंह, मंडी अध्यक्ष श्यामलाल सिंह और बूथ अध्यक्ष विजय यादव विशेष रूप से मौजूद रहे.

विद्यालय की प्राचार्य सुषमा बखला, संकुल समन्वयक बिजेंद्र कुमार जायसवाल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में सहभागी रहा. इस दौरान अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल सौंपते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. साइकिल मिलने से न केवल स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलकती नजर आई, वहीं पालकों ने शासन की इस योजना की सराहना करते हुए इसे शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम बताया.
इसे भी पढ़ें –
मस्जिद में चाकू से हमला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
