सूरजपुर: कलेक्टर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन दौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी समेत अन्य संस्थाओं का किया निरीक्षण


सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। अपने दौरे में श्री व्यास ने ग्राम बसदेई के ग्रामीण सचिवालय, आंगनबाड़ी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र   सहित सहकारी समिति एवं शिवप्रसाद नगर के पीएम श्री एकलव्य छात्रावास का निरीक्षण किया।
  
दौरे में कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई का गहन निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की उपस्थिति, ओ.पी.डी. और आई.पी.डी. के मरीजों की जानकारी बीएमओ प्रशांत सिंह तथा अस्पताल प्रबंधन से लेते हुए अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव की दर को बेहतर करने के निर्देश देने के साथ ही क्षेत्र के 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के एनसीडी स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को किसी गंभीर बीमारी की संभावना से बचाया जा सके। उन्होंने इस दौरान अस्पताल परिसर के स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ने वर्षाकाल में स्नेक बाइट के केस से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

दौरे में कलेक्टर श्री व्यास ने ग्राम पंचायत बसदेई के ग्रामीण सचिवालय का निरीक्षण करते हुए उसके कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सचिवालय को पंचायत अंतर्गत सभी ग्रामीणों के हित में आवश्यक संसाधनों के प्रबंध के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत में जल जीवन मिशन की वस्तुस्थिति की जानकारी के साथ आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

अपने दौरे में आदिम जाति सहकारी सेवा समिति ग्राम पंचायत बसदेई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीकृत किसानों की जानकारी, उर्वरक बीज वितरण एवं किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई का निरीक्षण किया । इस दौरान स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी लेते हुए स्कूल भवन एवं परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। श्री व्यास ने कहा कि स्कूल भवन में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, भवनों की साफ सफाई, नियमित मध्यान्ह भोजन, वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार बेहतर पढ़ाई करने का प्रबंध करने को कहा ताकि विद्यार्थियों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके। इस अवसर पर श्री व्यास ने बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कक्षा बारहवीं के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीवन का महत्त्वपूर्ण समय होता हैं। इसलिए वर्ष के प्रारंभ से ही अच्छे से पढ़ाई करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को भी स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।

इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने सरनापारा ग्रामपंचायत बसदेई, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने हुए आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका, बच्चों की उपस्थिति, उनके पोषण के स्तर के साथ-साथ उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए चलाई जा रही गतिविधियों के वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने आंगनबड़ी में नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने एवं इसके लिए मासिक रूप से अभिभावक सम्मेलन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा प्रत्येक दिवस बच्चों को आंगनबाड़ी में शासन द्वारा निर्धारित अवधि तक रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने वहां की समस्याओं को देखते हुए आंगनबाड़ी भवन में आवश्यक मरम्मत करवाने और आधारभूत अवसरंचना को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

अपने दौरे में कलेक्टर ने पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसाद नगर का निरीक्षण किया और विद्यालय की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय में संचालित ऑनलाइन क्लास, स्मार्ट क्लास के साथ साथ विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं तथा विद्यालय परिसर से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान एस.डी.एम द्वय जे.एन वर्मा., सागर सिंह राज, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विश्वनाथ रेड्डी, डीडी कृषि प्रदीप कुमार एक्का, नायब तहसीलदार हीना टंडन, जनपद सीईओ विनोद सिंह, बीएमओ सूरजपुर प्रशांत सिंह, चिकित्सा अधिकारी पुष्पाकर सिंह एवं पंचायत स्तर के कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *