बलरामपुर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कलेक्ट्रेट कक्ष में उचित मूल्य दुकान एवं खाद बीज भण्डारण एवं वितरण के संबंध में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक एवं नोडल सीसीबी की बैठक लेकर समीक्षा की। कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के संचालन, राशन के भंडारण संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राशन दुकानों में खाद्य सामग्री समय पर भंडारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारी परिवारों को समय से हितग्राहियों को प्रदान करें।
कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों को जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी उचित मूल्य दुकान में कोई समस्या आती है, तो हितग्राही खाद्य निरीक्षक को सूचित कर सकें। इससे राशन संबंधित समस्या आने पर सूचित कर तत्काल निराकरण किया जा सके। उन्होंने निर्धारित समयानुसार नियमित दुकानें खुलने और खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए। जिससे लाभान्वित हितग्राहियों को उचित समय पर राशन उपलब्ध हो।
पर्याप्त मात्रा में करें खाद-बीज का भंडारण
कलेक्टर श्री एक्का ने खाद-बीज के भंडारण और किसानों को किए जा रहे वितरण की जानकारी ली।उन्होंने विगत वर्ष की तुलनात्मक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त खाद बीज का भंडारण रखें जिससे किसानों को समय पर वितरण किया जा सके। ताकि किसानों को खेती किसानी में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन समितियों में उपलब्धता में कमी है वहां तत्काल उपलब्ध करते हुए समय पर किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद बीज उपलब्ध करायें। इस दौरान बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।