अम्बिकापुर। राष्ट्रीय साक्षरता नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत एवं पीएम जनमन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत केमुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ श्री कंवर द्वारा साक्षरता के विभिन्न एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई तथा कार्यों के क्रियान्वयन हेतु समय-सीमा निर्धारित कर कार्यवाही करने कहा गया। बैठक में श्री कंवर ने अब तक किए गए सर्वे कार्य की समीक्षा की एवं फील्ड की समस्याओं, समाधान के सम्बंध में जानकारी ली। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में सभी बीपीओ को डोर टू डोर सर्वे कर मिशन को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया।
सहायक परियोजना अधिकारी स्वेच्छा सिंह ने कहा सरगुजा जिले में पीवीटीजी समुदाय को पीएम जनमन योजना के तहत सभी सुविधाएं मिले। जहां भी साक्षरता कक्षा चले वहां शासन की सभी योजनाओं की जानकारी शिक्षार्थियों को दें एवं प्राप्त सुविधाओं पर सर्वे किया जाए। ग्रामीणों को शौचालय उपयोग करने की समझाईश, कचरा प्रबंधन हेतु लोगों को जागरूक करें। यूनिसेफ के स्टेट कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। डिजीटल लिट्रेसी के तहत लोग इतने सक्षम बने की फोन पर अपने व्यक्तिगत कार्य कर सकें, ओडीएफ के लिए गांव में जनजागरूकता फैलायी जाए। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने कार्यक्रम के अब तक किए गए कार्यों के बारे में बताया।
बैठक में जनशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर एम. सिद्धकी,
बीपीओ सम्पूरन रॉय, अरविन्द्र गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रेम गुप्ता, कमलेश वर्मा, सत्यनारायण भगत, बीपीओ शहरी इंदू मिश्रा, यूनिसेफ से ममता चौहान के साथ साक्षरता कार्यालय से पी.के. महापात्र, मनोज कुमार, अभिलाष खरे, रजनीश मिश्रा, रमेश मिश्रा, शालिनी शर्मा, प्रीति तिवारी, किरण खलखो, महिमा तिर्की, मीनू तिर्की उपस्थित रहे।