Koriya News: कोरिया जिले में संचालित छात्रावासों, आश्रमों में निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, देखिए लिस्ट


कोरिया। आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रमों में रहने छात्र-छात्राओं शासन की योजनाओं का बेहतर लाभ मिले इसके निरीक्षण हेतु अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कलेक्टर लंगेह ने विकासखण्ड सोनहत के आदिवासी बालक आश्रम सिंघोर एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास अकलासरई के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता सी.बी. सिंह, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सोनहत एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत (बालक छात्रावास) के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत राकेश साहू, एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास रामगढ़ एवं उज्ञांव के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर जितेन्द्र गुप्ता, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आदिवासी बालक आश्रम कटगोड़ी, के लिए समग्र शिक्षा सहायक जिला परियोजना अधिकारी, अनिल कुमार जायसवाल, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, आदिवासी बालक आश्रम सुन्दरपुर एवं आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक बालक छात्रावास सोनहत के लिए जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज कुमार जगत, आदिवासी बालक आश्रम रावतसरई, मझारटोला एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास पुसला के लिए राजीव गॉघी शिक्षा मिशन संजय सिंह, आदिवासी बालक आश्रम भैंसवार, तेलीमुड़ा एवं लब्जी के लिए सहकारी संस्थाएँ सहायक पंजीयक विजय सिंह, आदिवासी बालक आश्रम घुघरा एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास घुघरा के लिए सोनहत तहसीलदार पी.एन. कौशिक, आदिवासी बालक आश्रम बंशीपुर एवं म0प्र0 वनवासी मंडल आदिवासी बालक छात्रावास नौंगई के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता आभाष कुमार सिन्हा, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास तंजारा एवं बसवाही के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत अरविन्द सिंह, अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम, आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक कन्या छात्रावास सोनहत के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विभा सिंह, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं आदिवासी कन्या आश्रम रामगढ़ के लिए उप अभियंता कीर्ति जायसवाल, एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोनहत शशि जायसवाल तथा आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास कटगोड़ी एवं आदिवासी कन्या आश्रम मेण्ड्रा के लिए जिला पंचायत के उप संचालक पंचायत ऋतु साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ए. टोेप्पो, आदर्श बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए पशु चिकित्सालय नगर के सहायक शल्यज्ञ नीलकांत राजवाड़े, अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, अनुसूचित जाति पोस्ट-मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए जिला पंजीयक अधिकारी विवेक सिंह, सेंट जेवियर्स बालक छात्रावास, सेंट जेवियर्स बालक आश्रम रामपुर, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सारा एवं आदिवासी बालक आश्रम देवानीबांध के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्जेण्डर पन्ना, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास पटना, आदिवासी बालक आश्रम मुरमा, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कुडे़ली एंव पसला के लिए पटना तहसीलदार उमेश कुशवाहा, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी पो-मैट्रिक बालक छात्रावास एवं अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए बैकुण्ठपुर तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह, आदिवासी कन्या आश्रम सारा, चिल्का, पहाड़पारा, सेंट जेवियर्स बालिका छात्रावास रामपुर एवं सेंट जेवियर्स बालिका आश्रम रामपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, आदिवासी प्री-मैटिक कन्या छात्रावास कुडे़ली, आदिवासी कन्या आश्रम खाड़ा, बुड़ार एवं सत्तीपारा के लिए डिप्टी कलेक्टर दीपिका नेताम तथा आदिवासी कन्या आश्रम, अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास सोरगा एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास पटना के लिए नायब तहसीलदार मोनल साय केा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर लंगेह ने समस्त नोडल अधिकारियों को वर्ष 2024-25 के लिए आबंटित छात्रावास/आश्रमों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *