विश्रामपुर में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी का महाबैठक सम्पन्न: 12 अगस्त को निकलेगी भव्य कांवर यात्रा, 1 लाख कांवरिया पार का संकल्प


सूरजपुर/राजेश राजवाड़े: बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी कांवरिया संघ के द्वारा 27 जुलाई को अग्रसेन भवन, बिश्रामपुर में एक महा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में घोषणा की गई कि इस वर्ष की भव्य कांवर यात्रा 12 अगस्त को निकाली जाएगी।

आज के महा बैठक में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों को तिलक लगाकर और भगवा वस्त्रों से सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में कांवड़ यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सदस्यों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इन सदस्यों में राजेन्द्र निषाद (लालू), आशीष राजवाड़े, आशीष ठाकुर, पूरन राजवाड़े, प्रदीप साहू, आकाश देवांगन, राजअभिषेक राजवाड़े और सत्येन्द्र कुमार (बाबू भाई) शामिल थे। दुर्गा वाहिनी से सम्मानित सदस्यों में पूजा विश्वकर्मा, सपना विश्वकर्मा, अंजली राजवाड़े, दुर्गा राजवाड़े, मेघा उपाध्याय, टुकटुक, परी, सानिया, शशि राजवाड़े और रचना सिंह शामिल थीं।

इस वर्ष की कांवर यात्रा में कई अद्भुत झांकियाँ शामिल होंगी, जिनमें शिव जी का भस्म तांडव नृत्य और जबलपुर की बाहुबली व लंगूर की झलक प्रमुख हैं। पहली बार जिले में महाकाल बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्वयं भोलेनाथ विराजमान रहेंगे और भक्तों को आशीर्वाद देंगे।

पूरे नगर को रेण नदी से लेकर केनापारा मंदिर तक ध्वज और तोरण से सजाया जाएगा। कांवरियों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पानी की टंकियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। सुरक्षा के लिए वालंटियर्स और ड्रोन कैमरा की मदद ली जाएगी। सभी से अपील की गई है कि वे शराब पीकर न आएं और भगवा वस्त्र या मर्यादित वस्त्र धारण करें। महा बैठक के अंतिम चरण में सभी सदस्यों ने इस वर्ष की यात्रा में 1 लाख कांवरिया शामिल करने का संकल्प लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *