BSNL 5G Update: इस साल निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लांस के दाम खूब बढ़ाएं। मोबाईल यूजर्स को बड़े-बड़े झटके दिए। रीचार्ज प्लान महंगा करने के मामले में सबसे आगे Airtel और Jio हैं। इन दोनों कंपनियों ने अपने हर रिचार्ज प्लान में कम से कम 20 रुपए की बढ़ोतरी की है। ऐसे ने लुपलाइन में चले जा रहे बीएसएनएल (BSNL) एक बार फिर से मार्केट में आ गया है।
देश के ज्यादातर मोबाईल यूजर्स महंगे रिचार्ज प्लांस से सस्ते की ओर जाना चाहते है। शायद यही वजह है कि अब बीएसएनएल को संजीवनी मिल गई है। महंगे रिचार्ज प्लान वाले सिम को छोड़कर यूजर्स बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे है। वैसे में तो देश में BSNL की 4G, 5G सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके रिचार्ज प्लांस काफी सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले होते है।
अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लांस से तंग आकर बीएसएनएल की ओर शिफ्ट होना चाहते है, तो तनिक भी देर मत करिए। दरअसल, BSNL 5G (Bharat Sanchar Nigam Limited) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस अपडेट को जानने के बाद यकीनन आप भी Airtel और Jio को बॉय-बॉय कहने की सोच लेंगे। दरअसल, बीएसएनएल के यूजर्स को बहुत जल्द हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलने वाली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक BSNL 2025 के अंत तक 5G सर्विस को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी मार्च 2025 तक अपना 4G रोलआउट का काम पूरा कर लेगी। 4G रोलआउट होने के बाद कंपनी लगभग 8 महीने के अंदर ही अपना 5G नेटवर्क को बिछाने का काम शुरू कर देगी। माना जा रहा है कि कंपनी 2025 के अंत तक बीएसएनएल करीब 25 फीसदी ग्राहक मार्केट शेयर पर टार्गेट तय कर के चल रही है।
बता दें कि, अभी मौजूदा समय में सिर्फ रिलायंस जियो और भारती एयरटेल 10.8 करोड़ और 9 करोड़ ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा देते हैं। वहीं दूसरी तरफ तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने अलग अलग वेंडर्स से 5G इक्वेपमेंट मंगाने के लिए आर्डर देने की प्रक्रिया में है।
गौरतलब है कि जियो, एयरटेल और वीआई ने जुलाई के महीने में ही अपने रिचार्ज प्लान्स में 10 से लेकर 27 फीसदी तक की बढ़ी बढ़ोतरी की है। निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की एक बार फिर से बल्ले बल्ले हो गई है। सस्ते प्लान्स की वजह से लोग तेजी से बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए कंपनी लगातार नए नए ऑफर पेश कर रही है।
हाल ही में बीएसएनएल (BSNL) की तरफ से यह ऐलान किया गया था। वह जल्द ही 4G और 5G नेटवर्क पर काम करने वाले ओवर द एयर और यूनिवर्सल सिम प्लेटफॉर्म को पेश करेगी। इसके दो बड़ी फायदे यह होंगे कि ग्राहक आसानी से अपना सिम कार्ड चुन सकेंगे और साथ ही यूजर्स ज्योग्राफिकल बंधन से भी दूर रहेंगे।