Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
!! राष्ट्र को समर्पित !!
*****************************
तन मन धन
अर्पण है।
खुशियां सारी
समर्पण है।।
मेरा देश मेरा वेष
जन गण मन दर्शन है।।
मातृभूमि को
कोटि प्रणाम
सजदा करते
उनके नाम।
हर लमहे के स्वांशो में
करते हैं हम अर्चन।।
जीना है
इनके लिए
मरना है
इनके लिए।
तेरे सिवा नही है कोई
हृदय से है शुभ वंदन।।
अखंड ज्योति
जलते रहेंगे
प्रेम की मोती
बरसते रहेंगे।
हाथ तिरंगा लेकर हम
शहीदों को करेंगे तर्पण।।
एक रहेगें
नेक बनेंगे
साथ रहेगें
साथ चलेंगे।
एक रंग मे रंगकर
होगा सबका अभिनंदन।।
रचना-
प्रो. डीपी कोरी
प्राचार्य
शासकीय महाविद्यालय, विश्रामपुर