
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझे की वजह से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी इलाके में हुआ, जब बच्चा अपने पिता के साथ गार्डन जाने के लिए निकला था।
गार्डन जाते वक्त हुआ हादसा
रविवार शाम संतोषी नगर इलाके के निवासी धनेश अपने 7 साल के बेटे को बाइक पर बैठाकर गार्डन ले जा रहे थे। रास्ते में पचपेडी नाके के पास अचानक उड़ता हुआ चाइनीज मांझा बच्चे के गले में फंस गया। मांझे की तेज धार से बच्चे की गर्दन बुरी तरह कट गई, और वह लहूलुहान हो गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गर्दन से अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। बाद में उसे अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
रायपुर में चाइनीज मांझे से हादसे का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में देवेंद्र नगर इलाके में एक महिला वकील और बूढ़ापारा में एक युवक भी इसी मांझे की वजह से घायल हो चुके हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद मृतक के पिता ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की अपील दोबारा जोर पकड़ रही है।
जनता में आक्रोश
इस घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
चाइनीज मांझे पर पहले से है प्रतिबंध
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद यह बाजार में आसानी से उपलब्ध है। प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता के चलते यह घातक मांझा आए दिन मासूमों और बेकसूर लोगों की जान ले रहा है।
सवालों के घेरे में प्रशासन
अब यह देखना होगा कि इस हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाते हैं। जनसुरक्षा के लिए इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।