कोरिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) खरीफ वर्ष 2024 के तहत किसानों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कृषि विभाग द्वारा जुलाई माह में सहकारी समिति स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशालाओं का आयोजन कर रही है।
इन शिविरों में कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अऋणी किसानों को मौसम और वर्षा को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होने की सलाह दे रहे हैं। ऋणी किसानों को आप्ट अकाउंट फॉर्म नहीं भरने की भी सलाह दी जा रही है।
उपसंचालक कृषि राजेश कुमार भारती ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों का बीमा करवाएं। इसके लिए किसान अपने नजदीकी सहकारी समिति, लोक सेवा केंद्र, संबंधित बैंकों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
सभी समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी किसान को वापस न भेजें। जिला कोरिया में मुख्य अधिसूचित फसलें हैं: धान सिंचित, धान असिंचित, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर और मक्का। इन फसलों के लिए बीमित राशि निम्नलिखित है- धान सिंचित: 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, कोदो 16,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, कुटकी 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, मक्का 35,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, अरहर 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, रागी 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर। किसान 2ः प्रीमियम राशि जमा करके फसल बीमा का लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिक जानकारी और शिकायत दर्ज कराने के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं या फसल नुकसान की जानकारी 72 घंटे के अंदर बजाज आलियांज के व्हाट्सएप नंबर 7030053232 पर दे सकते हैं।