tata curve launhed

लंबे इंतज़ार के बाद अब Finally लॉन्च हुई ‘Tata Curve’, प्राइसिंग देख लोगो ने कहा wow!


भारत में टाटा कर्व को फाइनली लॉन्च कर दिया गया है भारत में काफी लंबे से समय से टाटा कर्व की टेस्टिंग सड़कों पर हमें देखने को मिल रही थी, 7 अगस्त 2024 को इस रिवील किया गया और अब जाकर 2 सितंबर को सितंबर को इसे लॉन्च कर दिया गया है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। इसकी प्राइसिंग बाहर आ चुकी है जिसे देखकर लोगों के मुंह से वॉव शब्द निकल रहा है। टाटा कर्व एक कूपे एसयूवी है जो की इसके प्राइस सेगमेंट में भारत में पहली बार देखने को मिल रही है। भारत में आमतौर पर कूपे एसयूवी लग्जरी गाड़ियों में ही अब तक देखने को मिल रही थी मगर टाटा कर्व के आने से मिड रेंज एसयूवी सेगमेंट में धमाल मच चुका है।

लैंबॉर्गिनी उरूस से हो रही तुलना !

टाटा कर्व एक प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है इसकी डिजाइन इतनी शानदार है कि लोग इसे लैंबॉर्गिनी की उरुस से तुलना करने लगे हैं। टाटा कर्व बेहद ही फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली कार है। टाटा कर्व का डिजाइन कुछ लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है। टाटा कर्व के फ्रंट का डिजाइन नेक्सॉन और हैरियर से मिलता-जुलता है। वहीं इसका बैक लुक बिल्कुल ही यूनिक है, एक सिंगल कनेक्टेड एलइडी बेकलाइट दी गई है जो रात के समय देखने पर बेहद ही शानदार दिखती है। लोगों को इसका लुक बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। टाटा कर्व 6 अलग कलर ऑप्शन में आती है इसमें पर्शियन व्हाइट, फ्लेम रेड, ओपेरा ब्लू, प्योर ग्रे, गोल्ड एसेंस और डेटोना ग्रे शामिल है। टाटा कर्व डुएल टोन और सिंगल टोन दोनों कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

कैसी है टाटा कर्व की परफॉर्मेंस

टाटा कर्व में हमें तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें दो इंजन टाटा नेक्सॉन से लिए गए हैं जिसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन है साथी टाटा कर में एक नए 1.2 लीटर हाइपरियोन जीडीआई टर्बो पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। कर्व का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पैट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 116 बीएचपी और 260 न्यूटन मीटर टॉर्च जनरेट करता है। वहीं इसका नया टर्बो पैट्रोल 1.2 लीटर हाइपरियोन इंजन 124 बीएचपी की पावर और 224 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। टाटा ने सभी इंजन के साथ डुएल क्लच ट्रांसमिशन प्रदान किया है। मगर टाटा ने पहली बार कर्व के डीजल इंजन के साथ डीसीए ट्रांसमिशन दिया है। इनकी पावर की बात करें तो तीनों इंजन ही बेहद पावरफुल है और कमल की परफॉर्मेंस देते हैं।

टाटा कर्व की प्राइसिंग देख लोगो ने कहा wow

टाटा ने कर्व की प्राइसिंग बहुत ही सोच समझ कर रखी है जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होती है जो 18.99 लाख रुपए तक जाती है। टाटा कर्व में कुल आठ वेरिएंट रखे गए हैं। इसके बेस वेरिएंट में भी काफी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व की प्राइसिंग बेहद ही आक्रामक रखी गई है जो गर्व के नीचे वाले वेरिएंट के गाड़ियों के लिए भी खतरे की घंटी बन चुकी है। टाटा कर्व के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.49 लख रुपए से शुरू हो जाती है। जो कि आपको दूसरे वेरिएंट यानी प्योर प्लस वेरिएंट से ही देखने को मिलने वाला है।

टाटा कर्व के फीचर्स ने मचाई धूम!

टाटा कर्व फीचर्स से भरपूर गाड़ी है। जिसमें लगभग हर एक इंपॉर्टेंट फीचर्स दिए गए हैं। 12.3 इंच की पड़ी इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, डुएल टोन इंटीरियर कलर, जेबीएल के प्रीमियम स्पीकर्स, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ऑटोमेटिक बूट ओपनर, वेंटीलेटेड सीट्स, ऑटोमेटिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड, ट्रेक्शन कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा ऐडास लेवल 2 जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा कर्व के आने से तीन सेगमेंट की गाड़ियों में अफरा तफरी देखने को मिलेगी एक कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट दूसरा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट जिसमें क्रेटा सेल्टो जैसे गाड़ियां शामिल है और तीसरा फुल साइज एसयूवी सेगमेंट जिसमें टाटा हैरियर एमजी हेक्टर महिंद्र एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियां शामिल है। टाटा कर्म में एक शानदार लुक बेहतर स्पेस और कमल का परफॉर्मेंस शामिल है जिसके कारण लोग ऊपर सेगमेंट से नीचे आ सकते हैं और नीचे सेगमेंट की गाड़ियों से ऊपर जाकर टाटा कर्व को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *