
सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। हिंदू नववर्ष और रामनवमी के पावन अवसर पर दतिमा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं स्थानीय हिंदू संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में क्षेत्रभर के हजारों श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
पूजा-अर्चना के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दतिमा के दुर्गा पूजा स्थल में विधिवत पूजा-पाठ एवं देवी-देवताओं की अराधना से हुई। इसके पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
भव्य रथ और मनमोहक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की सुंदर झांकियां सजाई गई थीं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही, विशाल रथ यात्रा में डीजे की धुनों पर थिरकते युवाओं और बच्चों ने आयोजन में जोश भर दिया।
आसपास के 10 गांवों से उमड़ा जनसैलाब
शोभायात्रा में नवापारा, धरतीपारा, बतरा, मिसिरपारा, कमलापुर, कुम्दा बस्ती, रामनगर, रुनियाडीह, सोहागपुर, करंजी सहित आसपास के करीब 10 गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा दतिमा से प्रारंभ होकर इन सभी क्षेत्रों से होते हुए पुनः दुर्गा पूजा स्थल पर समाप्त हुई।
स्थानीय लोगों ने किया आत्मीय स्वागत
शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्था की गई थी। कई स्थानों पर पानी, बिस्कुट और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस प्रशासन का रहा सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम की सफलता में करंजी पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल पूरी सतर्कता से तैनात रहा, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सका।
आतिशबाज़ी और भोग वितरण के साथ हुआ समापन
शोभायात्रा के समापन अवसर पर दतिमा चौक में रंगारंग आतिशबाजी की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद (भोग) का वितरण किया गया।
पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक पहलाद निषाद, सह संयोजक अनुज साहू तथा दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजका शशि राजवाड़े ने समर्पित कार्यकर्ताओं को श्रीराम गमछा और प्रतीकात्मक तलवार भेंटकर सम्मानित किया।
इस शोभायात्रा में बजरंग दल दतिमा के खंड संयोजक देवा राजवाड़े, सह संयोजक मुकेश राजवाड़े, अविनाश यदुवंशी, गणेश राजवाड़े, सुदामा देवांगन, अयोध्या, नंदगोपाल राजवाड़े सहित समस्त कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें –
टांगी से दोहरा कत्ल, पिता ने बेटी और युवक की इसलिए कर दी हत्या.. क्योंकि दोनों घर में साथ थे