
अम्बिकापुर। गांजा तस्करी में लिप्त कुख्यात तस्कर कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता एक बार फिर आबकारी विभाग की गिरफ्त में आ गया है। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने उसे सीतापुर क्षेत्र के मंगारी मेन रोड पर यूपी ढाबा के पास से 1 किलो 20 ग्राम गांजा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम सीतापुर क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी सामने से आ रहा आरोपी सरकारी वाहन को देख घबरा गया और अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक (CG15DY1589) से तेज़ी से भागने लगा। जैसे ही टीम ने उसका पीछा किया, वह आगे जाकर सड़क पर गिरे गिट्टी के कारण फिसल कर गिर पड़ा और घायल हो गया।
टीम ने जब बाइक की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें एक पॉलिथीन बैग में 1 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने गांजा होने की बात स्वीकार की और बताया कि पकड़े जाने के डर से वह भाग रहा था।
आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल का आदेश जारी हुआ।
गौरतलब है कि छल्लु गुप्ता को इससे पहले भी 5 मई 2024 को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई थी।
इस कार्रवाई में अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, आबकारी आरक्षक अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और संगीता, तथा आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की विशेष भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें –
अनियंत्रित हाइवा पलटी, बाल-बाल बचे चालक समेत तीन लोग, बिजली खंभे को मारते हुए घसीटता गया वाहन