बलरामपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय नघुनाथनगर में प्राध्यापक/सह प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था के लिए योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता/ग्रंथपाल/क्रीडाधिकारी एवं अतिथि शिक्षण सहायक/ग्रंथालय सहायक/क्रीडा सहायक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन 25 जुलाई 2024 को शाम 05ः00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते प्रस्तुत कर सकते है। चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति-2024 के परिपालन में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईट जीओवी कॉलेज वाड्रफनगर डॉट एसी डॉट इन पर अवलोकन से किया जा सकता है।