सूरजपुर. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भटगांव पुलिस ने 2 जनवरी को हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया. यह रैली पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने किया.
हेलमेट जागरूकता रैली की शुरुआत भटगांव थाना परिसर से हुई और यह भटगांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुई. रैली में पुलिसकर्मियों के साथ गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता की और हेलमेट पहनकर तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए आम लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.
इस अवसर पर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने नागरिकों से अपील की कि मोटरसाइकिल चलाते समय चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सड़क पर की गई छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण होती है, जबकि हेलमेट पहनने से जान जाने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.
उन्होंने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की भी अपील की. इस जागरूकता कार्यक्रम में भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी सहित थाना स्टाफ की पूरी टीम उपस्थित रही.
इसे भी पढ़ें –
नए साल के जश्न में सरगुजा ने तोड़ा रिकॉर्ड, 31 दिसंबर को 93 लाख से ज्यादा की शराब बिक्री
सूरजपुर: बच्चों के बीच मनाया गया बाबूलाल अग्रवाल का जन्मोत्सव, रामनगर स्कूल परिसर में दिखा उत्साह
मंदिरों में दर्शन, पर्यटन स्थलों पर रौनक, सरगुजा संभाग में उल्लास के साथ नए साल का स्वागत
