
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ होमगार्ड विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1715 महिला नगर सैनिक (छात्रावास ड्यूटी) और 500 नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर चयन के लिए अब लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इससे पहले रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अम्बिकापुर में शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें से कुल 20,137 पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
पंजीयन अनिवार्य, वरना छूट जाएगी परीक्षा
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए विभाग द्वारा प्रदत्त एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
ध्यान दें, केवल व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन और आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी समय पर आवेदन नहीं करता है, तो वह परीक्षा से वंचित रह जाएगा और इसकी जिम्मेदारी स्वयं उसकी होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 16 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 मई 2025 (सायं 05 बजे तक)
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 13 जून 2025
परीक्षा की संभावित तिथि: 22 जून 2025
परीक्षा समय: 2 घंटे
परीक्षा केंद्र: रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर
ध्यान रखने योग्य बातें:
पूर्व में विभागीय वेबसाइट पर जमा किए गए आवेदन में कोई संशोधन या सुधार की अनुमति नहीं होगी।
अभ्यर्थियों को पंजीयन और आवेदन प्रक्रिया को लेकर पूरी सावधानी और समयबद्धता बरतनी होगी।
किसी भी तरह के पत्राचार या समस्या पर विभाग कोई उत्तरदायित्व नहीं लेगा।
इसे भी पढ़ें –