
Balrampur News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। बलरामपुर जिले में मतदान समाप्ति के पश्चात् दोनो जनपद पंचायतों (रामचंद्रपुर व वाड्रफनगर) में कुल 86.06 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 85.09 तथा महिलाओं मतदान प्रतिशत 87.04 रहा। दोनो जनपदों में कुल 02 लाख 44 हजार 370 मतदाता में से 02 लाख 10 हजार 294 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को को जनपद पंचायत शंकरगढ़, कुसमी एवं राजपुर में 86.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 20 फरवरी को बलरामपुर में 89.14 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में वाड्रफनगर व रामचन्द्रपुर में 86.06 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वृद्ध, महिला, दिव्यांग, युवा तथा नये मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का चुनाव किया।
इसे भी पढ़ें – Child Protection Home: अम्बिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह से 3 नाबालिग फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, पुलिस कर रही तलाश
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोजित किया था। जो शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 फरवरी, दूसरा चरण 20 फरवरी और तीसरा चरण 23 फरवरी को संपन्न हुआ। इस चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने गांव/क्षेत्र के लिए जनप्रतिनिधि चुनने की प्रकिया में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें – ICC के बाद BCCI अवॉर्ड में भी जसप्रीत बुमराह की धूम, जीता ये बड़ा सम्मान