
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 8 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करवारी रोड स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब डंप कर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने 29 मार्च 2025 को जब्त किया था। इस कार्रवाई में 432 पेटी (3888 बल्क लीटर) शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 27,32,670 रुपये है।
कैसे हुआ खुलासा?
डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी-लतमर्रा के कच्चे रास्ते पर स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब डंप की जा रही है। आरोपी मध्यप्रदेश निर्मित शराब को छोटे पैक में डालकर छत्तीसगढ़ के लेबल और सील के साथ अवैध रूप से बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब और अवैध लेबलिंग सामग्री जब्त की थी।
फरार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में
घटना के बाद फार्म हाउस मालिक रोहित उर्फ सोनू नेताम फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एक विशेष टीम (SIT) बनाई गई। जांच के दौरान फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिससे अन्य संदिग्धों की पहचान हुई।
विशेष टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी रोहित नेताम सहित 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की सूची
1. रोहित नेताम उर्फ सोनू (25) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में कई आबकारी और आपराधिक मामलों में शामिल।
2. दलजीत सिंह उर्फ राजा (28) – डोंगरगढ़ निवासी, आबकारी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज।
3. मोहित कुर्रे (22) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज।
4. रवि कंडरा (35) – डोंगरगढ़ निवासी, जुआ एक्ट और आबकारी एक्ट में शामिल।
5. सिद्धार्थ फुले (35) – आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज।
6. सोनू यादव (25) – आपराधिक रिकॉर्ड वाला आरोपी।
7. विशाल मिश्रा (23) – डोंगरगढ़ निवासी।
8. भुवन कंडरा (21) – डोंगरगढ़ निवासी।
जब्त सामग्री
1. 432 पेटी शराब
2. गोवा व्हिस्की के स्टीकर और होलोग्राम बंडल
3. शराब बिक्री के लिए प्रयुक्त 5 स्कूटी
पुलिस की अगली कार्रवाई
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।
इसे भी पढ़ें –
यहां के देवी मंदिर में पूर्व विधायक ने चढ़ाया.. 108 मीटर की लाल चुनरी!
Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड का बड़ा जाल बेनकाब, म्यूल अकाउंट होल्डर और बैंक खाते के दलाल गिरफ्तार