
Chhattisgarh Three-tier Panchayat Elections 2025: छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है, पुलिस के जवान तैनात किए गए है, जो मतदाताओं को कतारबद्ध होकर मतदान कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। बता दें कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Chunav) को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: समाज सेवा की मिसाल: अविनाश यादव ने रक्तदान कर दिखाया मानवता का असली अर्थ, युवाओं के लिए प्रेरणा
265 मतदान केंद्र बनाए गए
सरगुजा जिले के बतौली और लुण्ड्रा (Batauli & Lundra Block) ब्लॉक के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए दोनों ब्लॉक (लुण्ड्रा और बतौली) अंतर्गत आने वाले अलग-अलग गांवों में कुल 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें लुण्ड्रा में 91,224 और बतौली में 54,419 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। कुल मिलाकर 1,45,643 मतदाता इस चरण में अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं।
संवेदनशील केंद्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा (Security) इंतजाम किए हैं। 12 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। सुबह 11 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। ग्रामीण उत्साह के साथ अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों में पहुंच रहे है, और लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे है। अपना जनप्रतिनिधि (People’s Representative) चुनने के लिए मतदान कर रहे है।
119 ग्राम पंचायतों के लिए हो रहा मतदान
बता दें कि, सरगुजा (Surguja) जिले के बतौली और लुण्ड्रा, दोनों ब्लॉक से इस चुनाव में कुल 119 ग्राम पंचायतों (119 Villages) के लिए मतदान हो रहा है। ग्रामीणों की भारी भागीदारी से यह स्पष्ट है कि लोकतंत्र की जड़ें गांवों में कितनी मजबूत हैं। अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना अगला जिला पंचायत सदस्य (DDC), जनपद पंचायत सदस्य (BDC), पंच और सरपंच चुनती है। मतदान समाप्त होने के बाद आज ही मतपत्रों (Ballot) की गिनती संबंधित मतदान केंद्रों में होगी, और उम्मीदवारों (Candidates) के भाग्य का फैसला होगा।