
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में इस रकम के हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
टोल प्लाजा पर दबिश
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि रायपुर से भारी मात्रा में कैश सूरत ले जाया जा रहा है। इसके बाद थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं, जिनकी कुल कीमत 6.60 करोड़ रुपये निकली।
संदिग्ध नहीं दिखा पाए दस्तावेज
गाड़ियों में चार लोग सवार थे। पुलिस ने जब नकदी को लेकर दस्तावेज या वैध कागज मांगे तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। पूछताछ में सामने आया कि यह रकम रायपुर से सूरत हवाला के जरिए पहुंचाई जा रही थी।
चारों आरोपी गुजरात के निवासी
हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान झाला शक्ति, अल्पेश कुमार, महेश ठाकुर और वधेला जुरुभाई के रूप में हुई है। ये सभी गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को दे दी है, जो अब मामले की आगे जांच करेगा।
जांच की जा रही- एसएसपी
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र पासिंग की दो गाड़ियां में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिली थी। आयकर विभाग को जानकारी दी गई है। गाड़ियों में चार लोग सवार थे। जांच की जा रही है।