बलरामपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्याे निर्विघ्न और सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने समय-सीमा की बैठक में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में उन्होंने विभिन्न विषयों के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने जन शिकायतों के लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा करते हुए शिकायतों का समय-सीमा के भीतर निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत प्राप्त होते हैं शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकृत करें। उन्होंने शिक्षा के नए सत्र शाला प्रवेश को लेकर जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि 18 जून से सभी स्कूलों में शिक्षा का नया शैक्षणिक सत्र 2024 शुरू होने जा रहा है, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी शाला प्रवेश उत्सव को लेकर सभी स्कूलों में आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बारिश के मौसम में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिला अस्पताल सहित सीएचसी अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने एवं संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात की।
कलेक्टर ने खाद्य बीज निगम विभाग से जिले के समितियों में खाद्य बीज के भंडारण एवं वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पिछले वर्ष की तुलनात्मक जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज को भंडारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा। कलेक्टर एक्का ने पेयजल की उपलब्धता से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करें। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मौसम के दृष्टिगत जनसामान्य को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एक्का ने बाल विवाह रोकने के लिए किए गए कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए आम लोगों में जागरूकता लायें तथा इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों को लेकर लोगों को जागरूक करें कि बाल विवाह की स्थिति में माता-पिता के साथ सगे-संबंधियों और विवाह में शामिल होने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।