राई में गणेश पूजा के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन, लोक संस्कृति की दिखी झलक


सूरजपुर। जिले के भैयाथान विकासखण्ड के अंतर्गत राई (जुनापारा) प्राइमरी स्कूल के समीप स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति परिसर में शुक्रवार को डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में कुल 28 बालक-बालिकाएं शामिल हुई। डांस के दौरान श्रद्धालुओं की जुटी भीड़ डीजे साउंड में प्रतिभागियों को उत्साहित कर रहा था। जहां प्रतिभागी ने बारी-बारी से अपना प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति ग्रुप को 2100 नगद व शील्ड अनूप जायसवाल द्वारा दी गई। वहीं दूसरा स्थान मुस्कान को 1100 शील्ड राहुल जायसवाल द्वारा प्रदाय किया गया तथा तृतीय स्थान पर शब्बा को 500 व शील्ड पहलाद यादव द्वारा दिया गया एवं अन्य विजेताओं को भी 100-100 रुपये जय जायसवाल ने पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल के अलावे पूजा समिति के द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दौरन भारी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न परिधानों से सज-संवरकर अपनी-अपनी कला को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

पुरस्कार वितरण के पश्चात अनूप जायसवाल ने कहा कि हमारे गांव में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसे गाइडलाइन करने की जरूरत है। आज इसी कड़ी में गणेश पूजा समिति पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया है जो काबिले तारीफ है। वही राहुल जायसवाल ने कहा कि युवा अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह देखकर बेहद खुशी होती है। क्षेत्र के ग्रामीण युवा भी तेजी से आगे आ रहे हैं जो कि देश के उज्जवल भविष्य का संकेत है। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन अनूप जायसवाल के द्वारा की गई।

इस आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश यादव सहित प्रवेश देवांगन, शनी यादव, अरुण देवांगन, अशोक यादव, ओम प्रकाश यादव, रिंकू देवांगन विजय यादव थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *