
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर (मैनपाट) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ शक के चलते एक पति हैवान बन बैठा। अपनी पत्नी और एक युवक को एक साथ देख कर उसने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने टांगी से हमला कर पत्नी फूलकुंवर और युवक लक्ष्मण माझी को मौत के घाट उतार दिया।
घटना 4 अप्रैल की शाम की है, जब आरोपी मनोज माझी (40 वर्ष), जो कि ग्राम केसरा परसापारा का निवासी है, जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहा था। उसने अपने पुराने घर में पत्नी फूलकुंवर और लक्ष्मण माझी को एक साथ देखा, जिससे उसे अवैध संबंधों का संदेह हुआ। क्रोधित होकर उसने वहीं रखी टांगी से दोनों पर हमला कर दिया।
मौत के बाद दो अलग-अलग कमरों में मिले शव
कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक भरत लाल साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि बैजनाथ के पुराने घर, जहाँ आरोपी रहता था, वहां दोनों के शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे। यह दृश्य बेहद भयावह था।
पुलिस पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी मनोज माझी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह बिफन माझी के साथ लकड़ी काटने गया था और लौटने के बाद जब उसने यह दृश्य देखा तो वह अपना आपा खो बैठा और टांगी से दोनों की जान ले ली।
पुलिस टीम की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार
इस दोहरे हत्याकांड में थाना प्रभारी भरत लाल साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश खेस, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक परवेज़ फ़िरदौसी, अर्जुन पैकरा एवं सूरज राठिया शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें –
रंजिश की आग में बुझ गई मासूम की जिंदगी, चाचा ने की नाबालिग भतीजी की हत्या, भाभी पर भी किया हमला