
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में खेल का मैदान अचानक हादसे का मैदान बन गया। रावसवाही गांव में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात बड़ेराजपुर विकासखंड के रावसवाही गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। खेल देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मैदान में जुटे थे। इसी दौरान अचानक आए तूफान से 11 केवी का बिजली तार मैदान पर लगे टेंट के लोहे के खंभे से टकरा गया। तार के संपर्क में आते ही टेंट में करंट दौड़ गया और अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत विश्रामपुरी के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां तीन दर्शकों सतीश नेताम, श्यामलाल नेताम और सुनील शोरी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें –
साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण; जानिए समय, स्थान और जरूरी सावधानियां!
आज का राशिफल, 21 सितंबर 2025: अमावस्या और सूर्य ग्रहण का विशेष संयोग, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
“कचरा दो, खाना पाओ” छत्तीसगढ़ के मैनपाट में खुला देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफ़े
मणिपुर मुठभेड़ में बस्तर का सपूत रंजीत कश्यप शहीद, गांव में गम का माहौल
छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 स्कॉर्पियो से 6.60 करोड़ कैश बरामद, हवाला कनेक्शन की जांच