
बलरामपुर। वनमंडलाधिकारी (DFO) आलोक कुमार बाजपेयी ने शुक्रवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन वाटिका, कन्हर बैरियर और हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
वन वाटिका में सुधार और महिला समूह को प्रोत्साहन
निरीक्षण की शुरुआत में श्री बाजपेयी ने वन वाटिका नर्सरी रामानुजगंज का दौरा किया। उन्होंने वहां पौधों की ग्रेडिंग, ग्रीन हाउस व पॉली हाउस की मरम्मत तथा अन्य सुधार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सुशासन तिहार 2025 के तहत प्राप्त एक आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने विश्वास महिला स्व-सहायता समूह से मुलाकात की और उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए बोटिंग, कैंटीन संचालन और गेट पास की सुविधा की मंजूरी दी।
कन्हर बैरियर पर अवैध वनोपज परिवहन की रोकथाम
DFO ने छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा पर स्थित कन्हर बैरियर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वनोपज जांच नाके का पंजी देखा और कर्मचारियों को वनोपज से संबंधित वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हाथी प्रभावित क्षेत्र में राहत और जनसंपर्क
निरीक्षण के दौरान श्री बाजपेयी ने हाथी प्रभावित ग्राम फुलवार का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने हाल ही में हाथी द्वारा जनहानि की घटना में मृतिका के परिजनों को 6 लाख रुपये का मुआवजा चेक प्रदान किया। ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को तत्काल सूचना दें।
विद्युत और वन विभाग के बीच समन्वय बैठक
वनमंडलाधिकारी ने हाथियों की सुरक्षा और मानवीय क्षति की रोकथाम के लिए वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा उपायों और तकनीकी सहयोग पर चर्चा की।
इस निरीक्षण अभियान में उप वनमंडलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय, वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।