सूरजपुर/राजेश राजवाड़े। स्वतंत्रता दिवस का 78वां वर्ष पूरे देशभर में बड़े उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर सूरजपुर जिले के सतपता (विश्रामपुर) स्थित शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदानों को याद किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है, और उन्हें राष्ट्रनिर्माण के लिए अपनी शिक्षा और कार्यों में श्रेष्ठता का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी उत्थान संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत नेताम भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अपने विचार रखते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और आदिवासी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा को मुख्य आधार बताया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनों को मिठाई वितरित की गई। उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ, बच्चों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। इस आयोजन ने एक बार फिर दिखा दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी देशभक्ति की भावना कितनी गहराई से व्याप्त है।