
दतिमा मोड़/अनूप जायसवाल। सूरजपुर जिले के बतरा हॉट बाजार में मंगलवार को करंजी पुलिस द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार “नशा मुक्ति” और यातायात सुरक्षा को लेकर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।
‘नशा’ एक धीमा ज़हर, इससे बचना ही बेहतर
कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है और धीरे-धीरे मौत की ओर ले जाता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और यदि आस-पास किसी प्रकार की नशे की गतिविधि दिखे तो पुलिस को अवश्य सूचित करें।
नशा मुक्ति एप की जानकारी दी गई
एएसआई वरुण तिवारी ने लोगों को “नशा मुक्ति एप” के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति गुप्त रूप से नशे की तस्करी अथवा बिक्री की सूचना दे सकता है। विशेष रूप से स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक है और इस दिशा में आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “युवाओं को नशे से दूर रखना ही समाज को सशक्त बनाने का रास्ता है।”
सड़क सुरक्षा: नियमों का पालन है जीवन की गारंटी
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है और तीन सवारी बैठाना कानूनन गलत है। उन्होंने तेज हॉर्न, शराब सेवन कर वाहन चलाने और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन सौंपने से बचने की सलाह दी।
पुलिस टीम की सक्रिय भागीदारी
इस अभियान में एएसआई वरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक रमेश कसेरा और प्रवीण मिश्रा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। पुलिस टीम की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में सराहना का केंद्र बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें –