
सूरजपुर। जिले के सुप्रसिद्व देवी धाम कुदरगढ़ में भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाडे ने ढोल-नगाड़ों के साथ 108 मीटर का लाल चुनरी चढ़ाया।
बता दें कि, पारस नाथ राजवाडे द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में अपने समर्थकों के साथ 108 मीटर की लाल चुनरी चढाई जाती है, साथ ही राजवाडे भवन धर्मशाला में भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान पूर्व विधायक अपने परिवार व समर्थकों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
विधायक रहते कुदरगढ़ में कराए है अनेको विकास कार्य –
गौरतलब है कि पिछले कांग्रेस शासन में सरकार रहते हुए पारस नाथ राजवाडे ने अनेको विकास कराए है, जो लगभग पूर्णता की ओर है। जानकारी के अनुसार कुदरगढ़ पहुच मार्ग में सड़क पुलिया, पानी, बिजली सहित रेस्ट हाउस व पुलिस चौकी भवन स्वीकृत कराया है। जो जल्द ही निर्माण होता दिखेगा।
इसे भी पढ़ें –
Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड का बड़ा जाल बेनकाब, म्यूल अकाउंट होल्डर और बैंक खाते के दलाल गिरफ्तार