
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आरक्षक के घर से सरकारी AK-47 राइफल, 90 राउंड जिंदा कारतूस और कीमती जेवरात चोरी होने की खबर सामने आई। तीन दिन की जांच के बाद गांधीनगर पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक आशीष तिर्की जो बलरामपुर जिले में पदस्थ हैं, हाल ही में अपने गांधीनगर, अम्बिकापुर स्थित घर आए थे। इस दौरान वे एक शादी समारोह में शामिल होने दूसरे शहर चले गए। उसी दौरान मकान सूना देखकर शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और AK-47, कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात एवं वाहन की चाबी लेकर फरार हो गए।
जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सागर चौहान, उसकी मां शांति चौहान, और साथी प्रहलाद चौबे को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नशे के आदी इन तीनों ने नशे की लत पूरी करने के लिए इस चोरी की साजिश रची थी।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने AK-47 राइफल को अपने घर के आंगन में जमीन के नीचे गाड़ रखा था। पुलिस ने वहां से AK-47 राइफल, 90 कारतूस, जेवरात और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
गांधीनगर पुलिस की मुस्तैदी से यह गंभीर मामला सुलझा और एक बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने पूर्व में भी कई जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिनकी जांच अब फिर से की जा रही है।
इसे भी पढ़ें –