
सूरजपुर। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर सूरजपुर जिले में अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चौकी लटोरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
दरअसल, 29 सितंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर निवासी भईयालाल चौधरी उर्फ लउवा अपने किराना दुकान में गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 595 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है।
मामले में गांजा जब्त कर आरोपी भईयालाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता के साथ आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, कुंदलाल राजवाड़े, मनोज सिरदार, दिलेश्वर सिंह तथा महिला आरक्षक मालती एक्का और सुनीता सोनपाकर की अहम भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें –
ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में मिला आरक्षक, एसएसपी ने किया सस्पेंड, कड़ी चेतावनी भी जारी
बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल: 27 से 30 सितंबर तक देशभर में बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट