
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अम्बिकापुर के रेस्ट हाउस में आयोजित हुई। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा ने किया, जिसमें 10 जिलों के कोर कमेटी जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।
पत्रकारों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय लागड़ें ने कहा कि सरकार पत्रकारों के लिए कई योजनाएं संचालित करती है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई पत्रकार इनका लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कहा कि अब संगठन शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों को भी शासन की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला और सम्मेलन होगा आयोजित
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला और सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश के पत्रकार शामिल होंगे। इस दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून को और मजबूत बनाने के लिए सरकार से ठोस पहल करने की मांग उठाई जाएगी।
पत्रकार सुरक्षा कानून पर जोर
प्रदेश महासचिव बी.डी. निजामी ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं और उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सरगुजा जिला अध्यक्ष के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य पत्रकार ही करते हैं और इसलिए उन्हें हर क्षेत्र में उचित सम्मान मिलना चाहिए।
हर जिले में पत्रकार भवन की मांग
प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा ने कहा कि संगठन पूरे प्रदेश के 33 जिलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और अब प्रत्येक जिले में पत्रकार भवन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर सख्ती
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मध्य प्रदेश शासन काल में डीपी राठौर के निर्देशानुसार बिना आईजी के आदेश के किसी भी पत्रकार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती। यह नियम छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की मांग उठाई गई।
शहीद दिवस पर विशेष सम्मान कार्यक्रम
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहीद दिवस पर पत्रकार संघ द्वारा शहीदों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, संगठन के प्रत्येक सदस्य को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखते हुए समाजहित में कार्य करें।
बैठक में शामिल प्रमुख पत्रकार
इस बैठक में प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी, श्याम कोरी, सुरेंद्र कपूर, इजहार अहमद, संभागीय अध्यक्ष डॉ. अजय चक्रधारी, सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, महासचिव कन्हाई राम बंजारा, जिला सचिव काजल यादव, सूरजपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू, सहित दस जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें –
IAS Success Story: जिस बेटी को परिवार अपनाने से हिचक रहा था, उसने IAS बनकर रचा इतिहास
IMD का अलर्ट! इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, बढ़ेगा हीटवेव का खतरा, जानिए कैसे बचें!