
Primary School Teacher Drunk: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले में लखनपुर (Lakhanpur) विकासखंड के गुमगरा खुर्द प्राथमिक शाला बरतीपारा में एक बार फिर शिक्षा विभाग (Education Department) की लापरवाही उजागर हुई है। यहां पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते पर आरोप है कि वे अक्सर शराब के नशे (Alcohol Intoxication) में स्कूल पहुंचते हैं। सोमवार, 24 फरवरी को जब वे नशे की हालत में स्कूल आए, तो ग्रामीणों ने मौके पर ही विरोध शुरू कर दिया और शिक्षक (Teacher) की बर्खास्तगी (Dismissed) की मांग उठाई।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, अधिकारी पहुंचे मौके पर
ग्रामीणों ने तुरंत संकुल समन्वयक (CSC) विनोद गुप्ता को इस घटना की सूचना दी। जांच के दौरान शिक्षक नशे में पाए गए, जिसकी पुष्टि खुद समन्वयक ने की। जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) को कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है।
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 86.06 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग
आए दिन नशे में स्कूल पहुंचते हैं शिक्षक
स्थानीय लोगों का कहना है कि शैलेंद्र सिंह पोर्ते अक्सर नशे में स्कूल आते हैं और हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बिना पढ़ाए ही घर लौट जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार समझाइश देने के बावजूद शिक्षक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है।
पहले भी दी गई चेतावनी, फिर भी नहीं सुधरे
CSC विनोद गुप्ता ने बताया, “यह शिक्षक आदतन शराब पीकर स्कूल आता है। पहले भी इसे कई बार नोटिस जारी किया गया और अवैतनिक छुट्टी पर रखा गया, लेकिन इसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ। हाल ही में यह व्यक्ति नशा मुक्ति केंद्र से लौटा है, बावजूद इसके इसकी आदतें जस की तस बनी हुई हैं।”
इसे भी पढ़ें – Child Protection Home: अम्बिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह से 3 नाबालिग फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, पुलिस कर रही तलाश
प्रधान पाठक पर भी लगे सवाल
जांच में यह भी सामने आया है कि स्कूल के प्रधान पाठक (Head Master) द्वारा शिक्षक की इस हरकत को बार-बार नजरअंदाज किया गया। ग्रामीणों के अनुसार, प्रधान पाठक इस मामले को छुपाते रहे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
अब क्या होगी कार्रवाई?
ग्रामीणों ने शिक्षक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग (Education Department, Surguja) इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी महज औपचारिक कार्रवाई तक ही सीमित रह जाएगा।