
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा (मार्च-अप्रैल 2025) के अंतर्गत 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा जिलेभर में कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। सूरजपुर जिले के कुल 09 निर्धारित परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1519 परीक्षार्थियों में से 1399 उपस्थित हुए, जबकि 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान नकल रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क दिखा। भैयाथान के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) SDM भैयाथान द्वारा औचक निरीक्षण में कुल 09 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से 02 प्रकरण विकासखंड भैयाथान के अंतर्गत संचालित परीक्षा केंद्र क्रमांक 26-03 में पाए गए, जबकि 07 नकल प्रकरण विकासखंड ओड़गी के परीक्षा केंद्र क्रमांक 26-02 में दर्ज किए गए।
प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा में अनुशासनहीनता और नकल के मामलों में कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें –