Independence Day - Kumda Basti

Independence Day 2024: ग्राम कुमदा बस्ती में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन


विश्रामपुर/राजेश राजवाड़े। पूरे देशभर में आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कुमदा बस्ती में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में ग्रामवासी, पंच, सरपंच, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने देश के शहीदों को याद किया और आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत करना था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *