Independence Day 2024: सूरजपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्ष का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रामनगर, जय मां अम्बे पब्लिक स्कूल रामनगर, मां भारती पब्लिक स्कूल रुनियाडीह, मिडिल स्कूल रुनियाडीह, प्राथमिक शाला सरस्वतीपुर, प्राथमिक शाला रामपुर, प्राथमिक शाला रुनियाडीह, मिडिल स्कूल रामनगर, बालक प्राथमिक स्कूल रामनगर, ग्राम पंचायत भवन रामपुर, रामनगर, रुनियाडीह, सरस्वतीपुर और आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को और भी जोशीला बना दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग इस समारोह में शामिल हुए और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। विभिन्न स्कूलों के मेधावी बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रामनगर में वर्ष 2023 और 2024 में 10वीं के टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं को 5100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव और बाबूलाल यादव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर अमर शहीदों को नमन करते हुए शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रामनगर के प्रांगण में ध्वजारोहण हुआ। बच्चों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आजादी के इस महापर्व को मनाया और अपने देश के प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त किया।