
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में मासूम बच्ची के साथ अमानवीय बर्ताव करने वाली शिक्षिका के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामला सीतापुर क्षेत्र के प्रतापगढ़ स्थित निजी पब्लिक स्कूल का है, जहां कक्षा दूसरी की छात्रा को शिक्षिका ने मामूली सी बात पर 100 बार उठक-बैठक कराने के साथ ही डंडे से भी मारा। इस सजा से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसके पैरों में इतना दर्द हुआ कि वह खड़ी तक नहीं हो पाई। परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।
परिजनों का आरोप है कि छात्रा ने जब कक्षा में बाथरूम जाने की अनुमति मांगी, तो शिक्षिका मोबाइल देखने में व्यस्त थी। इस पर गुस्से में आकर उसने बच्ची को डंडे से मारा और उठक-बैठक करने को मजबूर किया। बच्ची के अनुसार, उठक-बैठक के दौरान भी उसे पीटा गया। दर्द से कराहती बच्ची अब उपचाराधीन है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्राचार्य से शिकायत करने पर भी उन्होंने मामले को नजरअंदाज किया और पूरी घटना को झुठला दिया।
शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने मामले को गंभीर मानते हुए डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के भिलाई स्थित क्षेत्रीय संचालक को पत्र लिखा। इसके बाद 6 सितंबर को प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया। वहीं, मामले को दबाने और कोई कार्रवाई नहीं करने पर प्रभारी प्राचार्य राजीव सिंह को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
डीईओ दिनेश झा ने कहा कि छात्रा से मारपीट और उठक-बैठक कराने जैसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच जारी है और आगे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।